11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 दिन बाद ही ट्विटर पर लौटे सिंगर अभिजीत, कहा- ”मेरी आवाज को दबाया जा रहा है…”

कुछ दिनों पहले ही महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने के कारण जानेमाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब सात दिन बाद अभिजीत ने ट्विटर पर नया अकाउंट बनाकर फिर से इंट्री की है. उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें उन्‍होंने भारत माता की जया और वंदे […]

कुछ दिनों पहले ही महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने के कारण जानेमाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था. लेकिन अब सात दिन बाद अभिजीत ने ट्विटर पर नया अकाउंट बनाकर फिर से इंट्री की है. उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें उन्‍होंने भारत माता की जया और वंदे मातरम बोलते हुए वीडियो की शुरुआत की है. उनका कहना है कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.

इस वीडियो में वे आगे कह रहे हैं कि,’ मैं उन आवाजों के खिलाफ हूं, जो देश के खिलाफ नारा लगाते हैं, जो इंडियन आर्मी के खिलाफ नारा लगाते हैं. आप सब, हम सब एकसाथ हैं. मेरा ये ट्विटर मैंने अभी शुरू किया है. जब तक मेरा वेरीफाइड ट्विटर फिर से एक्टिव नहीं होता, तब तक आप मुझे बस इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिये, बाकी सब फेक है, जो मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं.’

https://twitter.com/singerabhijeet/status/869121219164950529

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ ‘अनुचित’ और ‘अपमानजनक’ भाषा का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह कदम उठाया था. पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्वीट करने के लिए गायक की काफी आलोचना हुई थी. स्वाति ने पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर वह गिरफ्तार हुए थे. जमानत पर रिहा होते ही गायक रोने लगे थे.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महिला ट्विटर उपयोगकर्ताओं का अपमान किया था जब भद्दे ट्वीट के लिए उसने उनकी खिंचाई की थी. तब अभिजीत ने लिखा था, ‘आप मैडम पाक. अपना पिंजडा नंबर बताइए? वहां आ जाउंगा… पसंदीदा पोज दूंगा.’ बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्विटर ने अकाउंट स्थायी रुप से बंद किया है या अस्थायी रुप से. इस बाबत अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि उनका अकांउट बंद कराने में ‘‘लेखिका अरुंधति राय और जेएनयू का समर्थन करने वाले लोग’ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें