14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”राब्‍ता” के गाने ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड” को YOUTUBE पर अब तक देख चुके हैं एक करोड़ लोग

नयी दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्‍ता‘ के नए गीत ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ को यूट्यूब पर एक करोड़ लोग देख चुके हैं. सुशांत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर खुद यह जानकारी अपने प्रशंसकों को दी. उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों…मैं तेरा बॉयफ्रेंड, तू मेरी […]

नयी दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्‍ता‘ के नए गीत ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ को यूट्यूब पर एक करोड़ लोग देख चुके हैं. सुशांत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर खुद यह जानकारी अपने प्रशंसकों को दी. उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तों…मैं तेरा बॉयफ्रेंड, तू मेरी गर्लफ्रेंड, ओ मैंनू केंदी…” फिल्म का यह गीत 22 मई की शाम को लॉन्च किया गया था.

‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ असल में पंजाबी गायक जे स्टार का गीत है, जिसने दो साल पहले पंजाबी संगीत जगत में काफी धूम मचाई दी थी. फिल्म ‘राबता’ का यह गीत अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है. फिल्म नौ जून को बडे पर्दे पर रिलीज होगी. शांत और कृति की मुख्य भूमिकाओं से सजी इस फिल्म की शूटिंग साल 2015 में शुरू हुई थी और इसके ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग केपटाउन में हुई हैं.

फिल्‍म में अभिनेता राजकुमार राव भी अपने लुक से दर्शकों को चौंकानेवाले हैं. फिल्म में वह 324 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभायेंगे. अभी कुछ दिन पहले ‘राब्ता’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार भी हैं, पर किसी की निगाहें उन्हें पहचान नहीं पायीं. ट्रेलर में राजकुमार राव की मुश्किल से एक सेकंड की झलक है.

https://www.youtube.com/watch?v=ibjBCtj3VTk

फिल्‍म में निगेटिव किरदार में जिम सारभ नजर आयेंगे. जिम सारभ इससे पहले फिल्‍म ‘नीरजा’ में हाईजैकर की भूमिका में नजर आये थे. इस रोल के लिए उन्‍होंने दर्शकों से खूब वाहवाही भी बटोरी थी. बता दें कि दिनेश विजान इससे पहले प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्‍म ‘कॉकटेल’, ‘फाइडिंग फैनी’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्‍में बना चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें