14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्‍पेंड किया, पढ़ें पूरा मामला ?

मुंबई: ट्विटर ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य के अकाउंट को निलंबित कर दिया. ‘‘आक्रामक’ ट्वीट और खासकर महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने के लिए उनका ट्विटर अकाउंट निलंबित किया गया है. सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ ‘अनुचित’ और ‘अपमानजनक’ भाषा का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने […]

मुंबई: ट्विटर ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य के अकाउंट को निलंबित कर दिया. ‘‘आक्रामक’ ट्वीट और खासकर महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने के लिए उनका ट्विटर अकाउंट निलंबित किया गया है. सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ ‘अनुचित’ और ‘अपमानजनक’ भाषा का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने यह कदम उठाया है.

उनके हैंडल पर ट्विटर का संदेश लिखा हुआ है, ‘अकाउंट निलंबित. इस अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है…’ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्वीट करने के लिए गायक की काफी आलोचना हुई थी. स्वाति ने पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर वह गिरफ्तार हुए थे. जमानत पर रिहा होते ही गायक रोने लगे थे.

बहरहाल उनका खेद ज्यादा समय तक नहीं टिका और गायक ने बाद में कहा कि अगर वह चाहें तो अपने शब्दों को दोहरा सकते हैं. अभिजीत ने 22 मई को जेएनयू की छात्रा-कार्यकर्ता शहला राशिद सहित कुछ महिला ट्विटर उपयोगकर्ताओं पर विष वमन किया था जिसके बाद कुछ लोगों ने ट्विटर से उनकी शिकायत की थी.

शहला ने आज ट्वीट किया, ‘समर्थन के लिए हर किसी को धन्यवाद. अभिजीत को अपना ट्वीट हटाना पडा. उनका ट्विटर अकाउंट भी निलंबित कर दिया गया है.’ अभिजीत ने पहले जेएनयू छात्रा के खिलाफ रिट्वीट किया था, ‘इस तरह की अफवाह है कि उसने दो घंटे के लिए धन लिया और अपने ग्राहक को खुश नहीं कर सकी… बडा गिरोह.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महिला ट्विटर उपयोगकर्ताओं का अपमान किया था जब भद्दे ट्वीट के लिए उसने उनकी खिंचाई की थी. तब अभिजीत ने लिखा था, ‘आप मैडम पाक. अपना पिंजडा नंबर बताइए? वहां आ जाउंगा… पसंदीदा पोज दूंगा.’ बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्विटर ने अकाउंट स्थायी रुप से बंद किया है या अस्थायी रुप से.

इस बाबत अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि उनका अकांउट बंद कराने में ‘‘लेखिका अरुंधति राय और जेएनयू का समर्थन करने वाले लोग’ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें