मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद है और इसमें वह फिल्मकार करण जौहर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की मदद लेते हैं. सिद्धार्थ इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इत्तेफाक’ की शूटिंग में बिजी हैं.
सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं ऑनलाइन खरीदारी करता हूं. यह काफी आसान, काफी सुविधाजनक है और इसमें आपको सही चयन करने के लिये काफी विकल्प भी मिल जाते हैं. करण और आलिया ने मुझे खरीदारी के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइटों के नाम भी सुझाए हैं.’
‘कपूर एंड सन्स’ के अभिनेता इन दिनों वर्ष 1969 में आयी राजेश खन्ना और नंदा अभिनीत फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रिमेक की शूटिंग में मसरुफ हैं. फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण रेड चिल्लीज, धर्मा प्रोडक्शन और बीआर फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सिद्धार्थ के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. सिद्धार्थ और आलिया एकदूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं.

