अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के दौरान अपनी बयानबाजी को लेकर खूब चर्चा में रहीं. हाल ही में करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची अभिनेत्री ने एक सवाल पर बेबाकी से बात करते हुए बॉलीवुड में परिवारवाद पर बोलते हुए करन को भी आड़े हाथों लिया.
लेकिन कंगना का ये बेबाकी भरा जवाब बॉलीवुड की ‘बबली गर्ल’ आलिया भट्ट को पसंद नहीं आया और उन्होंने करारा जवाब दिया है. दरअसल कंगना ने कहा था कि स्टार किड्स को अपने परिवार की वजह से ही पहली फिल्म मिलती है लेकिन इसके बाद फिल्में पाना उनके लिए संभव नहीं होता.
कंगना ने कहा था,’ मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन ऐसे बहुत सारे उदाहरण है जिसमें फिल्मी परिवारों से जुड़े लड़के-लड़कियां आये और बिना कुछ पाए चले गये. लोग आपकी एक्टिंग देखना चाहते हैं और आप लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते.’
आलिया ने कहा,’ परिवारवाद पर कुछ भी बोलना सही नहीं है. अगर आपका परिवार बॉलीवुड से तो है और इसका फायदा आपको पहली फिल्म में तो जरूर मिल सकता है लेकिन बाद में आप यहां तब ही टिक सकते हैं जब आपके अंदर टैलेंट हो. मैं जानती हूं कि बॉलीवुड में आने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं. लेकिन मैंने भट्ट परिवार में जन्म लेने का कोई प्लान नहीं किया था. इसे मैं बदल नहीं सकती.’
आलिया ने आगे कहा,’ आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ सटार किड होने की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की वजह से हूं. मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी लेकिन कई स्टार किड ऐसे है जिन्होंने यहां इंट्री तो की लेकिन टिक नहीं पाये. फिल्मों में लोग आपको बतौर एक्टर देखना पसंद करते हैं न कि किसी बड़े स्टार के बेटे या बेटी के तौर पर.’