मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर आधारित उनकी आगामी फिल्म टॉइलेट-एक प्रेम कथा खुले में शौच की समस्या के बारे में दर्शकों को जागरुक करेगी. फिल्म खुले में शौच के बारे में बात करती है और अक्षय का मानना है कि भारत में यह सबसे बडी समस्याओं में एक है और इसे छिपाने की बजाए इस पर बात होनी चाहिए.
Advertisement
काफी पैसे कमा लिये : अक्षय कुमार
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर आधारित उनकी आगामी फिल्म टॉइलेट-एक प्रेम कथा खुले में शौच की समस्या के बारे में दर्शकों को जागरुक करेगी. फिल्म खुले में शौच के बारे में बात करती है और अक्षय का मानना है कि भारत में यह […]
अक्षय ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मुद्दा है, जिस कारण मैं फिल्म (टॉइलेट-एक प्रेम कथा) के जरिए इसकी बात कर रहा हूं और हमें इससे क्यों भागना चाहिए. यह हमारी सबसे बडी समस्याओं में से एक है. भारत में डायरिया के कारण करीब 1000 बच्चों की मौत हो जाती है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सच्ची कहानी है और मुझे लगा कि मैं यह फिल्म सचाई, कॉमेडी, मनोरंजन और अच्छे गानों के साथ बनाउं तो लोग बेहतर तरीके से मुद्दे को समझेंगे. संदेश प्रसारित होगा और बडे स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
काफी पैसा कमा लिया है
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि किसी भी फिल्म के कारोबार पहलू पर उनका अब अधिक ध्यान नहीं रहता क्योंकि उन्होंने काफी पैसा कमा लिया है और वह अब विषयवस्तु और पात्र पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. ‘‘जॉली एलएलबी 2” ने 100.37 करोड की कमाई कर ली है. अक्षय ने ‘‘रुस्तम”, ‘‘हाउसफुल 3”, ‘‘एयरलिफ्ट” और ‘‘सिंह इन ब्लिंग” जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं.
उन्होंने ‘‘जॉली एलएलबी 2” की सफलता पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे लिए मेरे दर्शकों का प्यार कारोबार से अधिक महत्वपूर्ण है. मेरा मानना है कि मैं काफी पैसा कमा चुका हूं. सही पटकथा, पात्र, निर्देशक और स्टूडियो मिलना अधिक महत्वपूर्ण है. उनके साथ यह मेरा पहला अनुभव था और मैं उनके लिए और फिल्में करना चाहता हूं. ” 2013 की सुपरहिट फिल्म का सिक्वेल ‘‘जॉली एलएलबी 2” में अक्षय ने एक वकील की भूमिका निभायी है और वह कहते हैं कि वह अपनी भूमिका के लिये पूरी तरह से निर्देशक सुभाष कपूर पर निर्भर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement