बेंगलुरू में नये साल के जश्न में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. बॉलीवुड ने भी इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई. अब अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं इस घटना के बारे में सुनते ही उनका खून खौल उठा.
अक्षय ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है कि जिसमें वे कह रहे हैं,’ आज अपने इंसान होने पर शर्म सी आ रही है. एक प्यारी से छुट्टी बिताकर अपनी फैमिली के साथ केपटाउन से लौटा हूं, बहुत मन से आप सबको नये साल की बधाई दी. अपनी बेटी (नितारा) को गोद में लेकर एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर न्यूज देखी. बेंगलुरू में नये साल के जश्न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा. खुलेआम सड़क पर…’
अक्षय ने आगे कहा,’ उसे देखकर पता नहीं आपको कैसा लगा, लेकिन मेरा खून खौल उठा. जो समाज अपन औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपनेआप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं. सबसे ज्यादा शर्म की बात ये है कि कुछ लोग सड़क पर चलती लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ को भी जस्टिफाई करने की औकात रखते हैं. लड़की ने छोटे- कपड़े पहने क्यों, लड़की घर से बाहर गई क्यों? अरे शर्म करो यार… छोटे लड़की के कपड़े नहीं, छोटी आपकी सोच है.’
The Bangalore incident makes me feel we r evolving backwards,from humans to animals,rather beasts coz even animals are better!Truly shameful pic.twitter.com/FJwJ80Mkby
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2017
उन्होंने कहा,’ भगवान ना करें जो बैंगलूरू में हुआ है वो कभी आपकी बेटी या बहन के साथ हो जाए तो? ये बदतमीजी करने वालो लोग कहीं और से नहीं आए हैं. हम सबके बीच ही घूमते है ये दरिंदे. अभी भी वक्त हैं सुधर जाओ. जिस दिन इस देश की बेटी ने पलट कर जवाब दिया ना उस दिन तुम्हारी अकल ठिकाने आ जाएगी. अकल ठिकाने नहीं सीधे ऊपर सिधार जाओगे.’
अक्षय ने लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखने की सलाह दी और कहा,’ लड़कियां अपने आप को किसी भी तरह से लड़को से कम न समझना. आप अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से काबिल बन सकती हैं. मार्शल आर्ट में ऐसी छोटी और आसान टेक्निक है लड़कों को संभालने के लिए. किसी के बाप में दम नहीं कि आपकी मर्जी के बिना आपको हाथ भी लगा सके. आपको डरना नहीं है, आप किसी से कम नहीं है अलर्ट रहो, सेल्फ डिफेंस सीखो. अगली बार आपको कपड़ों पर कोई ज्ञान देने की कोशिश करे तो उससे कहना कि अपनी सलाह अपने पास रखिए, थैंक्यू. जय हिंद.’