21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन तीन अभिनेत्रियों को अपनी प्रेरणा मानती हैं आलिया

मुंबई: अदाकारा आलिया भट्ट का कहना है कि बॉलीवुड में यह साल उनके लिए अच्छा रहा और उनके दर्शकों एवं प्रशसंकों ने उन्हें कई अद्वितीय फिल्मों की प्रमुख भूमिकाओं में देखा. आलिया को ‘स्टार प्लस की नई सोच’ पुरस्कार मिला है. इसके अलावा ‘उडता पंजाब’ की भूमिका के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार भी […]

मुंबई: अदाकारा आलिया भट्ट का कहना है कि बॉलीवुड में यह साल उनके लिए अच्छा रहा और उनके दर्शकों एवं प्रशसंकों ने उन्हें कई अद्वितीय फिल्मों की प्रमुख भूमिकाओं में देखा. आलिया को ‘स्टार प्लस की नई सोच’ पुरस्कार मिला है.

इसके अलावा ‘उडता पंजाब’ की भूमिका के लिए उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार भी मिला. दर्शकों ने इस फिल्म में उनके किरदार की सराहना की है. आलिया अपनी हाल में रिलीज हुयी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की सफलता से प्रसन्न हैं. इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार शाहरख खान के साथ काम किया है.

आलिया ने ‘स्टार स्क्रीन अवार्ड’ समारोह के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘मैं यह दो पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं. इसके लिए सभी का आभार प्रकट करती हूं. सोनम कपूर, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा सभी लोगों ने बहुत अच्छा अभिनय किया. यह साल अभिनेत्रियों के लिए बहुत बढिया रहा और उन्होंने बहुत अच्छा और जानदार अभिनय प्रदर्शन किया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इन तीनों अभिनेत्रियों ने प्रेरित किया है. मुझे उम्मीद है कि वह हमेशा मेरी प्रेरणा बनी रहेंगी और हम सभी एक दूसरे से प्रेरित होते रहेंगे.’ उल्लेखनीय है कि आलिया ने ‘उडता पंजाब’ और ‘डियर जिंदगी’ में बहुत शानदार अभिनय किया था, जबकि विमान परिचायिका नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्म ‘नीरजा’ में अपने किरदार के लिए सोनम कपूर की तारीफ हुयी थी.

अनुष्का शर्मा ने ‘सुल्तान’ में अपने किरदार के लिए वाहवाही बटोरी थी. बचपन में वह कौन से विषय से नफरत करती थीं, के सवाल पर आलिया ने कहा, ‘मेरे जीवन का रसायन विज्ञान तो अच्छा रहा, लेकिन स्कूल के दिनों में यह विषय मुझे पसंद नहीं था.’

आलिया की आने वाली फिल्मों में वरुण धवन के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और रणबीर कपूर के साथ ‘ड्रैगन’ शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel