फिल्म ‘पिंक’ से दर्शकों से खूब तारीफें बटोर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ का फर्स्टलुक रिलीज हो गया है. फिल्म में तापसी एकबार फिर अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी. इससे .पहले दोनों फिल्म ‘बेबी’ में साथ कार चुके हैं.
‘बेबी’ में तापसी खतरनाक एक्शन सीन करती नजर आई थीं. कहा जा रहा है इस फिल्म में भी उनका किरदार दमदार होगा और एकबार फिर वे एक्शन करती दिखेंगी. फर्स्टलुक में तापसी का फ्रंट लुक दिख रहा है वहीं बैक में अक्षय कुमार की झलक नजर आ रहे हैं. अक्षय ने ट्विट पर फिल्म के फर्स्टलुक को शेयर किया है.
Get ready to see the awesomeness of @taapsee in #NaamShabana on 31st March,2017. This film belongs to you Baby!!! pic.twitter.com/pDv3BldZea
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 28, 2016
अक्षय ने फर्स्टलुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. फिल्म 31 मार्च 2017 को रिलीज होगी. अक्षय ने लिखा,’ यह तुम्हारी ही फिल्म है बेबी.’ अखय पहले ही इस बात का दावा कर चुके हैं यह बॉलीवुड में एकदम नया एक्सपेरीमेंट होगा और वे सभी दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं.
‘नाम शबाना’ फिल्म ‘बेबी’ का अगला हिस्सा है. फिल्म में मनोज वाजपेयी और पृथ्वीराज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘बेबी’ को दर्शकों ने सराहा था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी.