जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जैसलमेर के लोंगासर गांव के शहीद जवान नरपत सिंह की पत्नी के खाते में 9 लाख रुपये की सहायता राशि जमा कराई है. नरपत सिंह के पूरे परिवार ने अक्षय की इस सहायता के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया है.
असम में उल्फा उग्रवादियों के घात लगाकर किये गये हमले में शहीद हुए नरपत सिंह की वीरांगना पत्नी और उनके भाई से अक्षय कुमार ने फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने नरपत सिंह की पत्नी को हरसंभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया. शहीद के परिजनों ने बताया कि अक्षय ने फोन पर कहा कि नरपत सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनके इस बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा.
अक्षय इससे पहले भी शहीद के दुखी परिवारों और किसानों की मदद करते आये हैं. अक्षय के पिता ने आर्मी में अपनी सेवाएं दी है शायद इसलिए अक्षय भी हमेशा सैनिकों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.