मुंबई: ट्विटर पर अभिनेता अभिषेक बच्चन के फॉलोवर्स की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है और ऐसा उनकी बेटी आराध्या के जन्मदिन के मौके पर हुआ. अभिषेक ने माइक्रो ब्लागिंग साइट पर एक पोस्ट में प्रशंसकों के साथ अपना उत्साह साझा किया.
उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी के जन्मदिन पर, प्रशंसकों ने मुझे उपहार दिया, एक करोड (10 मिलियन). हमारी संख्या बढ रही है. आप सभी के लिए बहुत प्रेम और सम्मान.' इस बीच, उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने पांच साल की हुईं आराध्या की तस्वीर अपने ब्लॉग पर पोस्ट की
बता दें कि 16 नवंबर को अराध्या का पांचवा जन्मदिन था. बताया जा रहा है कि आराध्या का जन्मदिन 20 नवंबर को वीकेंड के दिन सेलीब्रेट किया जायेगा. जिसमें बच्चन और रॉय फैमिली के लोग मौजूद रहेंगे.