ePaper

चैट शो के दौरान रणबीर ने किया कुछ ऐसा, चौंक गई नेहा धूपिया

15 Oct, 2016 11:34 am
विज्ञापन
चैट शो के दौरान रणबीर ने किया कुछ ऐसा, चौंक गई नेहा धूपिया

नयी दिल्ली: अभिनेत्री नेहा धूपिया की सेलिब्रिटी चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ अपने नवीन और अनोखी अवधारणा की वजह से इन दिनों बॉलीवुड में छाया हुआ है. इस शो की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह इन सभी सेलिब्रिटियों में रणबीर कपूर से यह उम्मीद नहीं की थी कि वे इतने बेहिचक […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली: अभिनेत्री नेहा धूपिया की सेलिब्रिटी चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ अपने नवीन और अनोखी अवधारणा की वजह से इन दिनों बॉलीवुड में छाया हुआ है. इस शो की मेजबान अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह इन सभी सेलिब्रिटियों में रणबीर कपूर से यह उम्मीद नहीं की थी कि वे इतने बेहिचक व बेबाकी से अपनी बात रखेंगे.

इस शो पर सेलिब्रिटी अपनी निजी जिंदगी और आस-पास के विवादों से जुडी बातों को रखते हैं. नेहा का कहना है कि ‘नो फिल्टर नेहा’ के शो पर वह रणबीर के इस खुलेपन से दंग रह गईं. नेहा ने बताया, ‘वे एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने मुझे चौंकाया है जैसा मैं पहले सोच रही थी कि वे मेरे शो पर काफी सतर्क रहेंगे.’

उन्‍होंने आगे बताया, ‘वे पीछे नहीं हटे. उन्होंने किसी सवाल को नहीं छोडा. उन्होंने सारी बात बहुत ही बेबाकी से रखी जो काफी आश्चर्यजनक था.’ जब उनसे पूछा गया कि उनके शो पर ‘तमाशा’ के इस अभिनेता की कौन सी बात आपको अचंभित किया तो इस पर नेहा ने कहा, ‘यह इसलिए हुआ कि उनकी सारी बातों में उनका आकर्षण व सुंदरता की कुछ झलक देखने को मिली और इस बात का पता चलता है कि रणबीर कपूर होने के क्या फायदे हैं.’

इस शो का प्रसारण सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को संगीत ऐप सावन पर होता है. जहां पर अभी तक नेहा फिल्म, खेल और संगीत जगत से अपने कई सारे दोस्तों से बात कर चुकी हैं, जिसमें करण जौहर, सोनम कपूर, युवराज सिंह और विशाल ददलानी के साथ कई सारे कलाकार शामिल है. इस शो के अगले एपिसोड में रणबीर की बहन करीना कपूर होंगी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें