14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, कब रिलीज होगी विद्या बालन की ‘बेगम जान” ?

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. फिल्म आजादी से पहले के समय की कहानी है जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं. मुखर्जी इस फिल्म से बॉलीवुड में निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं. ‘बेगम जान’ एक वेश्यालय की विस्थापित महिलाओं […]

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन अभिनीत आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. फिल्म आजादी से पहले के समय की कहानी है जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं.

मुखर्जी इस फिल्म से बॉलीवुड में निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं. ‘बेगम जान’ एक वेश्यालय की विस्थापित महिलाओं की दुख भरी कहानी है. फिल्म में विद्या बेगम जान की शीर्षक भूमिका में हैं. फिल्म की निर्माता कंपनी प्ले इंटरटेनमेंट के प्रमुख मिलिंद दाबके ने एक बयान में कहा कि फिल्म छह जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.

‘बेगम जान’ में नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, ईला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे जैसे कई दूसरे कलाकार काम कर रहे हैं.

इसके अलावा वे सुजॉय घोष की आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ में भी नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में अर्जुन रामपाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म ‘कहानी’ की सीक्‍वल है जिसमें विद्या ने एक प्रेग्‍नेंट लेडी का किरदार निभाया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें