14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मिता पाटिल आवार्ड लेकर भी छुप कर क्यों निकलीं कैटरीना कैफ?

कल मुंबई में आयोजित एक समारोह में अभिनेत्री कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल आवार्ड से सम्‍मानित किया गया. लेकिन इस अवार्ड को लेने के बादकैटरीना कैफने जो किया इससे उनके फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं पिछले कई दिनों से कैटरीना मीडिया से बात करने से कतरा रही […]

कल मुंबई में आयोजित एक समारोह में अभिनेत्री कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल आवार्ड से सम्‍मानित किया गया. लेकिन इस अवार्ड को लेने के बादकैटरीना कैफने जो किया इससे उनके फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं पिछले कई दिनों से कैटरीना मीडिया से बात करने से कतरा रही हैं. मामला भी सीधा है कि जब उन्हें दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल के नाम आवार्ड देने का एलान किया गया तो सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की लोगों ने खूब खींचाई की. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कैटरीना के अभिनय की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा कि उनको स्मिता पाटिल आवार्ड देना दिग्गज अभिनेत्री का अपमान है. कैटरीना आज की तारीख में बॉलीवुड की सबसे बड़ी व महंगी लेडी स्टार में एक हैं.

कैटरीना के अवार्ड लेने के बाद मीडिया उनका रियेक्‍शन जानने के लिए बाहर इंतजार कर रहा था. लेकिन शायद कैटरीना मीडिया के सवालों के घेरे में नहीं फंसना चाहती थीं, इसलिए अवार्ड लेने के बाद वो समारोह स्‍थल के किचन में गई और पिछले दरवाजे से चुपचाप निकल गई.

Undefined
स्मिता पाटिल आवार्ड लेकर भी छुप कर क्यों निकलीं कैटरीना कैफ? 3

एक ओर जहां कई स्‍टार्स अवार्ड मिलने के बाद काफी खुश होते हैं और सामने आकर मीडिया और अपने फैंस से अपनी खुशी का इजहार करते हैं, लेकिन कैटरीना ने कोई रियेक्‍शन नहीं दिया. हालांकि पहले भी ऐसी कोई खबर नहीं थी कि कैटरीना अवार्ड लेने के बाद मीडिया से बात करेंगी. लेकिन ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही थी कि वो शायद मीडिया के सामने आये.

Undefined
स्मिता पाटिल आवार्ड लेकर भी छुप कर क्यों निकलीं कैटरीना कैफ? 4

कुछ दिनों पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना ने कुछ ऐसा ही किेया था. वे लंदन रवाना होनेवाली थी लेकिन मीडियावालों को देखकर उन्‍होंने अपने सिक्‍योरिटी गार्ड्स से कहा था कि वे तब ही कार से बाहर आयेंगी जब तक मीडिया के लोग वहां से चले नहीं जाते. कुछ देर बाद जब मीडियावाले वहां से चले गये तब ही वो कार से उतरीं. कुछ मीडियावाले वहां फिर भी मौजूद थे लेकिन कैटरीना ने उनकी तरफ कोई ध्‍यान नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें