13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAPPY B”DAY: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबकी चहेती हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो

वर्ष 2000 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीत चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती हैं. शानदार एक्टिंग और अपने ग्‍लैमरस लुक से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली प्रियंका हॉलीवुड में भी दस्‍तक दे चुकी हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा वेतन पानेवाली ‘देसी गर्ल’ का जन्‍म झारखंड के […]

वर्ष 2000 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीत चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती हैं. शानदार एक्टिंग और अपने ग्‍लैमरस लुक से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली प्रियंका हॉलीवुड में भी दस्‍तक दे चुकी हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा वेतन पानेवाली ‘देसी गर्ल’ का जन्‍म झारखंड के जमशेदपुर में 18 जुलाई 1982 को हुआ था.

नस्‍लीय भेदभाव की शिकार

Undefined
Happy b''day: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबकी चहेती हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो 4

प्रियंका के माता-पिता दोनों की भारतीय सेना में चिकित्‍सक थे जिनके कारण उन्‍हें कई राज्‍यों का रुख करना पड़ा. इसी कारण प्रियंका को भी कई स्‍कूल बदलने पड़े. प्रियंका को 13 साल की उम्र में ही अमेरिका में अपनी चाची के पास रहना पड़ा था जहां उन्‍होंने तीन साल बिताये थे. इसी दौरान उन्‍होंने वहीं के एक स्‍कूल में एडमिशन लिया था जहां उन्‍हें नस्‍लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा था.

मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीता

प्रियंका अमेरिका में मिस इंडिया कॉन्‍टेस्‍ट की दूसरी विजेता रहीं थी. इसके बाद उन्‍होंने मिस वर्ल्‍ड के खिताब के लिए प्रवेश किया और जीत का ताज प्रियंका के सिर पर सजा. प्रियंका इस खिताब को अपने नाम करनेवाली पांचवी भारतीय थी. प्रियंका अपनी फैमिली को बेहद प्‍यार करती हैं. वर्ष 2013 में उनके पिता का निधन हो गया था.

बॉलीवुड में डेब्‍यू

मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने एक्टिंग की ओर कदम बढाया. उन्‍होंने वर्ष 2002 में तमिल फिल्‍म ‘थमिजहन’ से डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 2003 में फिल्‍म ‘द हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. फिल्‍म में दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया. फिल्‍म में उनके अलावा सनी देओल और प्रीति जिंटा भी मुख्‍य भूमिका में थे. इसके बाद उन्‍होंने एक के बाद एक कई फिल्‍मों में काम किया.

कुछ सुपरहिट फिल्‍में

उन्‍होंने ‘अंदाज’ (2003), ‘एतराज’ (2004), ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004), ‘ब्लफ मास्टर’ (2005), ‘वक्त’ (2005), ‘बरसात’ (2005), ‘डॉन’ (2006), ‘कृष’ (2006), ‘सलाम-ए-इश्क’ (2007), ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ (2008), ‘फैशन’ (2008), ‘सात खून माफ’ (2011), ‘बर्फी’ (2012), ‘मेरी कॉम’ (2014), ‘दिल धड़कने दो’ (2015) और ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) जैसी कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है.

हॉलीवुड में डेब्‍यू

Undefined
Happy b''day: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबकी चहेती हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो 5

बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से लोहा मनवाने के बाद उन्‍होंने हॉलीवुड में इंट्री की है. हाल ही में उन्‍होंने पहले हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ की शूटिंग पूरी की है. फिल्‍म में उन्‍होंने निगेटिव किरदार निभाया है और फिल्‍म में ड्वेन जॉनसन जैसे सुपरहिट अभिनेता भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वे अमेरिकी टीवी सीरीयल ‘क्‍वांटिकों’ को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोर चुकी है. उन्‍होंने इस सीरीयल के दूसरे सीजन की भी शुरुआत कर दी है.

प्रियंका ने झटके ये पुरस्‍कार

Undefined
Happy b''day: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सबकी चहेती हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो 6

प्रियंका वर्ष 2008 में फिल्‍म ‘फैशन’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित हो चुकी है. इसके अलावा उन्‍होंने पांच फिल्‍मफेयर अवार्ड भी अपने नाम किये हैं. इसी साल (2016) में उन्‍हें अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिकों’ के लिए ‘पीपुल्‍स च्‍वाइस अवार्ड’ भी मिल चुका और भारत सरकार ने उन्‍हें चौथे सबसे बडे सम्‍मान पद्मश्री से भी सम्‍मानित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें