19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने जो किया मैं कभी नहीं कर सकती : करीना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के लिए उनकी साथी कलाकार प्रियंका चोपडा की तरह हॉलीवुड में करियर बना पाना संभव नहीं है क्योंकि अभिनेत्री का मानना है कि उनकी जिंदगी की प्राथमिकताएं ‘क्वांटिको’ स्टार से अलग हैं. फैशन एवं जीवनशैली से जुडी पत्रिका ‘वोग’ के आवरण पृष्ठ पर भी दिख चुकीं करीना ने […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के लिए उनकी साथी कलाकार प्रियंका चोपडा की तरह हॉलीवुड में करियर बना पाना संभव नहीं है क्योंकि अभिनेत्री का मानना है कि उनकी जिंदगी की प्राथमिकताएं ‘क्वांटिको’ स्टार से अलग हैं.

फैशन एवं जीवनशैली से जुडी पत्रिका ‘वोग’ के आवरण पृष्ठ पर भी दिख चुकीं करीना ने पत्रिका को दिए अपने हालिया साक्षात्कार में कहा कि वह दुनिया पर विजय नहीं पाना चाहतीं.

उन्होंने कहा, ‘मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं. मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो कुछ भी किया वह अद्भुत है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं. मैं एक कामकाजी शादीशुदा महिला बनना चाहती हूं. मेरी जिम्मेदारियां उनसे कहीं अधिक मायने में अलग हैं. मेरे पति हैं, मैं अपना परिवार बढाना चाहती हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सबकुछ छोडकर लॉस एंजिलिस नहीं जा सकती. मैं ऐसी नहीं हूं. ये अभिनेत्रियां जिस तरह का काम कर रही हैं, उसके लिए आपके पास बहुत अधिक पाने की ललक और उन्हें उतनी ही खूबसूरती से अंजाम देने के लिए समर्पण होना चाहिए.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ शायद मैं आलसी भी हूं. मैं दुनिया को जीतना नहीं चाहती, लेकिन मुझे मेरे बलबूते मिली छोटी सी जगह से भी कोई गुरेज नहीं है. यह कुछ वैसा ही बहुत सरल है.’

‘की एंड का’ अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका 2004 में रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘ऐतराज’ में पर्दे पर साथ नजर आई थीं. कुछ दिनों पहले की प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ की शूटिंग कर वापस लौंटी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel