मुंबई : फिल्मकार आनंद एल राय के बैनर तले बन रहीं आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ 19 अगस्त को रिलीज होगी. रोमांटिक-कॉमेडी पर आधारित इस फिल्म में अभय देओल और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है जो इससे पहले ‘दुल्हा मिल गया’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अली फजल और जिम्मी शेरगिल भी अहम किरदारों में हैं.फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ उसकी रिलीज की तारीख जारी की गयी.
राय और इरोस इंटरनेशनल की कृषिका लुल्ला फिल्म की सह निर्माता हैं.
मॉडल से अभिनेत्री बनीं डायना वर्ष 2013 में होमी अदजानिया की फिल्म ‘कॉकटेल’ में नजर आई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे. डायना ने इस फिल्म के लिए कई अवार्ड्स अपने नाम किये थे.