मुंबई : बालीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने अभिनेता सलमान खान की बलात्कार वाली अत्यंत ‘असंवेदनशील’ उपमा की आज निंदा की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए उन्हें निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
सलमान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रचार के लिए एक पत्रकार समूह को दिए इंटरव्यू में यह टिप्पणी की कि इस फिल्म के लिए थकाउ शूटिंग के बाद उन्हें एक ‘बलात्कार की शिकार महिला’ जैसा महसूस हुआ. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.
शिरिश कुंदर की लघु फिल्म ‘कृति’ की लांचिंग पर जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह कहना एक भयावह चीज है.. यह अत्यंत असंवेदनशील है. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि हमें एकदूसरे पर ऊंगली उठाने वाली मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिये.’
उन्होंने आगे कहा,’ हमें समाज के तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए. यह समाज के लिए अपमानजनक है किसी व्यक्ति के लिए नहीं. उस सोच के लिए हम सब मिलकर माफी मांगते है.’