बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में वे रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं और साथ ही वो पहली बार फिल्म में लंगोट पहने नजर आयेंगे. उनके इस लुक को लेकर उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं वहीं अब आमिर खान का रियेक्शन सामने आया है.
आमिर ने एक अपने एक बयान में कहा कि सलमान लंगोट में सबसे अच्छे लगते हैं और वो उनके सबसे बड़े फैन है. आमिर ने कहा कि,’ कपड़ों में तो वे अच्छे लगते ही हैं, और कपड़ों के बिना तो और भी. लंगोट में तो वो सबसे अच्छे लगते हैं. वो बेहद चार्मिंग हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.’
बता दें कि आमिर भी जल्द ही आगामी फिल्म ‘दंगल’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म में वे भी एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन वे लंगोट पहने नजर नहीं आयेंगे. फिल्म में वे बाधाओं से लड़कर अपनी दो बेटियों गीता फोगाट और बबीता कुमारी को कुश्ती का प्रशिक्षण देते नजर आयेंगे.
‘सुल्तान’ इसी ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.