बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की नानी का निधन हो गया है. उनकी नानी 94 वर्ष की थी. बीते दिनों ही प्रियंका ने अपनी नानी और पिता की तस्वीर साझा की थी और नानी को 94वें जन्मदिन की बधाई दी थी. प्रियंका बहुत अकेला महसूस कर रही है. पिता के बाद अब नानी भी उन्हें छोड़कर चली गई.
प्रियंका के ऑफिस के अनुसार,’ हमारी प्यारी नानी मधु ज्योत्सना अखौरी नहीं रहीं. वे सामाजिक कार्यकर्ता, विधायक और स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ और भी बहुत कुछ रह चुकी थीं. वे नींद में ही सबको छोड़कर चली गईं.’
हाल ही में प्रियंका ने पिता अशोक चोपड़ा के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वे पिता की गोद में नजर आई थी. आपको बता दें पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा पिछले एक दशक से बॉलीवुड में सक्रिय है.
हाल ही में प्रियंका हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ और अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिकों’ की शूटिंग पूरी कर भारत लौटी हैं.