मुंबई : अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान ने कंगना रनौत को दिग्गज अभिनेत्री बताते हुए कहा कि अगर उनकी भूमिका छोटी होती है तो उनके साथ काम करने में कम मजा आयेगा.
इरफान और कंगना को ‘डिवाइन लवर्स’ नामक एक फिल्म में काम करना था लेकिन इस तरह की रिपोर्ट आयी थी कि उन्होंने (कंगना ने) यह कहते हुए किरदार निभाने से मना कर दिया था कि उनकी रुचि सिर्फ सोलो लीड में है.
इस बारे में पूछे जाने पर इरफान ने कहा, ‘कंगना इतनी आगे निकल चुकी हैं कि मैं उनके साथ केवल तब काम करुंगा जब मैं हीरोइन बनना चाहूंगा. ऐसे में अगर इस प्रकार की पटकथा आती है जिसमें वह हीरो की भूमिका में हों और मैं हीरोइन की, तो मैं वह करुंगा.’
अभिनेत्री से इरफान के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इरफान हमेशा मुझे चिढाते हैं. उन्होंने मुझसे एक बार कहा था कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकतीं. मैं इसे नहीं समझ पायी. मैं किरदार की परवाह किये बिना इरफान सर के साथ काम करना चाहूंगी.’