बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना अब बड़े हो गये है. वहीं गुजरते वक्त ने किंग खान को चिंता में डाल दिया है. शाहरुख को इस बात का बुरा लग रहा कि अब उनके बच्चे परियों की कहानी सुनेंगे, न ही छोटी-छोटी चीजों के लिए जिद करेंगे और न ही बात-बात […]
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना अब बड़े हो गये है. वहीं गुजरते वक्त ने किंग खान को चिंता में डाल दिया है. शाहरुख को इस बात का बुरा लग रहा कि अब उनके बच्चे परियों की कहानी सुनेंगे, न ही छोटी-छोटी चीजों के लिए जिद करेंगे और न ही बात-बात पर नाराज होंगे.
हाल ही में शाहरुख ने ट्विटर पर दो तसवीरें पोस्ट की है जिसमें एक तसवीर में आर्यन और सुहाना बहुत छोटे लग रहे हैं और दूसरी फोटो में शाहरुख के साथ खडे हैं. आपको बता दें आर्यन लंदन के सेवनोक्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. शाहरुख के एक सबसे छोटे बेटे अबराम भी है.
आर्यन ने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर ली है. शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे फिल्मों में आयें लेकिन इससे पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा भी ग्रेजुएट हो गई हैं. आर्यन और नव्या दोनों एक ही स्कूल में पढा़ई कर रही थी.