बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आर माधवन की पत्नी सरिता शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. खुद माधवन ने इस काम का खुलासा किया. शाहरुख जल्द ही मनीष शर्मा की आगामी फिल्म ‘फैन’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म में उनके डबल किरदार हैं जिसमें एक में वो एक प्रशंसक और एक सुपरस्टार की भूमिका अदा कर रहे हैं.
माधवन ने आगे कहा,’ मैं केवल शाहरुख का प्रशंसक हूं लेकिन मेरी वाईफ शाहरुख की बहुत बड़ी फैन है. मुझे याद है जब हमदोनों की शाहरुख के साथ पहली मुलाकात थी. मेरी पत्नी मेरे साथ खड़ी थी और वे बेहद घबराई हुई भी थीं.’
माधवन ने शाहरुख की ‘फैन’ में उनके लुक की तारीफ की और कहा कि फिल्म पहले से ही हिट है. माधवन हाल ही में फिल्म ‘साला खड़ूस’ में नजर आयी थी जिसमें उन्होंने बॉक्सिंग के कोच की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था.
शाहरुख की ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसके अलावा किंग खान फिल्म ‘रईस’ में भी दिखाई देनेवाले हैं.

