बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी दरियादिली के कारण भी करोड़ों फैंस के दिलों में राज करते हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या फिर देखने को मिला. हाल ही में सलमान के सामने कुछ ऐसर परिस्थितियां आई कि उन्हें अपने बॉडीगार्ड से पैसे उधार लेने पड़े. हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी घटना घट गई.
दरअसल सलमान अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुबंई के बांद्रा स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट जाते रहते हैं. पिछले दिनों भी वे वहां गये और सुबह रेस्टोरेंट से निकलते वक्त उनकी नजर कुछ गरीब बच्चों पर पड़ी जो कलर बुक्स बेच रहे थे. सलमान उन बच्चों की मदद करने को तैयार हो गये. लेकिन एक समस्या खड़ी हो गई वो भी पैसों की.
आप सोच रहे होंगे कि उनकी फिल्म 100 करोड़ी कल्ब में शामिल हो जाती हैं फिर भी उनके पास पैसे नहीं है. दरअसल बात वो नहीं है वो ज्यादातर समय अपने साथ क्रेडिट कार्ड लेकर निकलते हैं ऐसे में उनके पास पैसे नहीं थे. इन बच्चों की मदद करने के लिए उन्होंने अपने गार्ड से पैसे उधार लिये.
सलमान ने बच्चों को गले लगाया और उन्हें पैसे भी दिये. उन्होंने सभी बच्चों को 500-500 रुपये दिये. बच्चे उनसे मिलकर बेहद खुश नजर आये.
सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वे एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अपना वजन भी बढाया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.