मुंबई : कुछ दिन पहले असहिष्णुता के विषय पर दिये गये अपने बयान से विवाद खडा कर चुके अभिनेता शाहरख खान ने कहा कि बोलने की आजादी का मतलब चुप रहने का अधिकार भी होता है. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बोल रहे थे.
असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने बयान के बाद के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने यह बयान दिया. शाहरुख ने एक कार्यक्रम के दौरान असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ पर भी इसका असर देखने को मिला था. कई नेताओं ने उन्हें अपने निशाने पर लिया था.
अभिनेता ने आगे कहा, ‘अब 50 की उम्र में मैं खुद को अपने पिता के समान महसूस करता हूं. मुझे उम्मीद है कि एक समय ऐसा भी आएगा जब मैं खुद को खुद की तरह महसूस करुंगा.’
‘फैन’ के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने कहा, ‘शुरु में मुझे लगता था कि मैं कुमार गौरव (अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे) की तरह दिखता हूं… और वह पहले ऐसे स्टार थे जिनसे मैं मिलना चाहता था. तब मुझे बेहद खुशी होती थी कि मैं उनके (कुमार गौरव) जैसा अच्छा दिखता हूं. फिर कुछ समय बाद मुझे महसूस हुआ कि मैं अल पचीनो (अमेरिकी अभिनेता) की तरह दिखता हूं.’
दिल्ली की गलियों से निकलकर गौरव अपने भगवान यानी आर्यन खन्ना को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आ जाता है. लेकिन जब चीजें उसकी योजना के मुताबिक नहीं होतीं तब सुपरस्टार के प्रति गौरव का यही जुनून और प्यार खतरनाक सनक में तब्दील हो जाता है.