23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी फिल्म में फरहान को लेना चाहता हूं : सुधीर मिश्र

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपना बेहतरीन अभिनय दिखा चुके निर्देशक से अभिनेता बने फरहान अख्तर को फिल्मकार सुधीर मिश्र के रूप में एक और प्रशंसक मिल गया है. सुधीर ने भविष्य में फरहान के साथ काम करने की इच्छा जतायी है. मिश्र ने बताया कि फिल्म ‘ध्रुव’ में फरहान के काम करने की बात […]

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में अपना बेहतरीन अभिनय दिखा चुके निर्देशक से अभिनेता बने फरहान अख्तर को फिल्मकार सुधीर मिश्र के रूप में एक और प्रशंसक मिल गया है. सुधीर ने भविष्य में फरहान के साथ काम करने की इच्छा जतायी है. मिश्र ने बताया कि फिल्म ‘ध्रुव’ में फरहान के काम करने की बात गलत है लेकिन वे ‘दिल चाहता है’ के निर्देशक को अपनी अन्य फिल्म में लेने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं ‘ध्रुव’ बनाने की तैयारी में हूं लेकिन इसमें फरहान नहीं हैं. हालांकि मैं उनके साथ फिल्म कीयोजना जरूर बना रहा हूं. मैंने अभी तक उन्हें फिल्म की कहानी नहीं सुनायी.

मुङो लगता है कि वे एक जबर्दस्त अभिनेता हैं. मिश्र ने आइएफएफआइ से इतर कहा, फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में उन्होंने जिस तरह से अपनी अभिनय क्षमता दिखायी है, ऐसा मैंने अब तक नहीं देखा था. मुझेबेहद खुशी है कि वे अभिनय के क्षेत्र में भी आये.

मिश्र की आखिरी फिल्म ‘इंकार’ थी और जल्द ही वे ‘पहले आप जनाब’ पर काम शुरू करेंगे, पहले फिल्म का नाम ‘मेहरुन्निसा’ रखा गया था. फिल्म का नाम बदले जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिल्म का पहले का नाम किसी वेश्या पर आधारित कहानी और पीरियड फिल्म (समकालीन फिल्म) की तरह प्रतीत हो रहा था. लेकिन ये फिल्म वैसी नहीं है, यह हास्य से भरपूर प्यार और जीवन की कहानी है. इसलिए मैंने फिल्म का नाम बदलने का निर्णय किया.फिल्म में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और मिश्र की पसंदीदा अभिनेत्री चित्रंगदा सिंह हैं.हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के निर्देशक ने कहा कि वे ऋषि और बिग बी के साथ आगे भी काम करना चाहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें