18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 के ट्रेलर ने दिखाया साहस और वीरता का जादू, करण जौहर बोले– ‘बड़ी ओपनिंग तय’

Border 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें रोमांच, देशभक्ति और भावनाओं की भरमार है. करण जौहर ने Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty की शानदार एक्टिंग की तारीफ की है. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी.

Border 2: बॉलीवुड के दर्शकों के लिए साल की शुरुआत धमाकेदार होने जा रही है. 15 जनवरी को फिल्म Border 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फिल्म के ट्रेलर को लेकर चर्चा इतनी तेज हो गई कि मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

करण जौहर ने दी प्रतिक्रिया

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “BORDER 2 बड़े पैमाने पर खुलेगी! यह ट्रेलर पूरी तरह से काम कर गया. ड्रामाई, देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर. अनुराग सिंह अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में हैं.” उन्होंने कलाकारों की एक्टिंग की भी सराहना की. करण के मुताबिक, “Sunny Deol अपनी मेगा स्टार पावर के साथ धमाका करते हैं. Varun Dhawan की साइलेंस में भी ताकत है. Diljit Dosanjh बेहद भावपूर्ण और प्रेरक हैं. Ahan Shetty की स्क्रीन प्रेजेंस मजबूत है.”

ट्रेलर में दिखी जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति

Border 2 के ट्रेलर की शुरुआत में Sunny Deol की बहादुर छवि दिखाई गई है, जो सीधे पाकिस्तानी टैंक की नोक पर खड़े हैं. इसके बाद उनका सशक्त भाषण है, जिसमें वह कहते हैं कि असली युद्ध तो साहस और हिम्मत का है.

ट्रेलर में युवा हीरो भी नजर आते हैं– Varun Dhawan एक सैनिक, Diljit Dosanjh एक फाइटर पायलट और Ahan Shetty ने नौसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाई है. तीनों मिलकर पाकिस्तान की सेनाओं के खिलाफ तीन मोर्चों जमीन, हवा और समुद्र पर लड़ाई का फैसला करते हैं.

दर्शकों की बढ़ी उम्मीदें

ट्रेलर में देशभक्ति, भावनाओं और नॉस्टैल्जिया का असर साफ दिखाई देता है. दर्शकों ने इसे पहले वाले टीजर से बेहतर माना है और इस फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें: Border 2 Trailer: “तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद में बकरे काटे जाते हैं”, बॉर्डर 2 के ट्रेलर ने इंटरनेट हिला दिया

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel