तिग्मांशू धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म बुलेट राजा में माही गिल आइटम डांस करती नजर आने वाली हैं. सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल अभिनीत इस फिल्म के गीत ‘डॉन्ट टच माई बॉडी’ में माही गिल काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं.
‘बुलेट राजा’ में सैफ अली खान लंगड़ा त्यागी की भूमिका की तरह देसी और ठेठ कैरेक्टर में नजर आएंगे. माही गिल तिग्मांशु धूलिया की फेवरेट हीरोइन हैं. वे उनकी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. ये फ़िल्म उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित है, जिसके ट्रेलर में सैफ के सीरियस और कॉमिक, दोनों तरह के रोल्स दिखाए गए हैं.