ePaper

नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में मिला नवजात, स्टेशन मास्टर की तत्परता से बची जान

17 Jan, 2026 7:35 pm
विज्ञापन
नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में मिला नवजात, स्टेशन मास्टर की तत्परता से बची जान

Nawada news. नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आयी, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया.

विज्ञापन

पुरानी बिल्डिंग एरिया में बच्चे के रोने की घटना ने सभी को किया भावुक सदर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस, डॉक्टर ने नवजात को बताया स्व्स्थ फ़ोटो कैप्शन- पुलिस के पास सुरक्षित नवजात बच्चा. प्रतिनिधि, नवादा नगर नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आयी, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. सुबह करीब 05:45 बजे स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गयी कि स्टेशन के पुरानी बिल्डिंग एरिया में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ा गया एक नवजात शिशु रो रहा है. सूचना मिलते ही प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी पवन कुमार सिंह और सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 को भी सूचना दी गयी. पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि नवादा स्टेशन के पुरानी बिल्डिंग एरिया में पुराने ओएफसी हट के सामने एक नवजात शिशु चादर में लिपटा हुआ जीवित अवस्था में रो रहा है. कुछ ही देर में नवादा नगर थाने से 112 टीम के आरक्षी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और नवजात शिशु को अपने साथ ले गये. तत्परता दिखाते हुए बच्चे को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया. डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को फिलहाल स्वस्थ बताया. डॉक्टरों के अनुसार समय रहते मदद मिलने से शिशु की जान बच सकी. यह घटना जहां एक ओर मानवता को शर्मसार करती है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता सराहनीय है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उस मासूम को किसने और किन परिस्थितियों में स्टेशन परिसर में छोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VISHAL KUMAR

लेखक के बारे में

By VISHAL KUMAR

VISHAL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें