hajipur news. किसी भी स्थिति में 25 तक कर देना है मूर्ति का विसर्जन : एसडीपीओ

सरस्वती पूजा को लेकर लालगंज थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी
लालगंज. सरस्वती पूजा को लेकर लालगंज थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीपीओ 2 गोपाल मंडल ने की. इसमें पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा करने और शांति ढंग से मूर्ति का विसर्जन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सदर एसडीपीओ-2 ने पंडाल बनाकर पूजा कर रहे सभी समिति से लाइसेंस लेने की अपील करते हुए, हर हाल में 24 से 25 जनवरी तक सभी जगहों की मूर्ति का विसर्जन करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा की किसी भी पूजा या जूलूस में डीजे पूर्णरूप से प्रतिबंधित है. वहीं, लाउडस्पीकर माइक बजाने के लिए भी लाइसेंस लेना है.
रात को दस बजे के बाद लाउडस्पीकर पर रहेगी पाबंदी
उन्होंने बताया कि रात के दस बजे के बाद माइक प्रयोग करने वाले को नहीं छोड़ा जायेगा, साथ ही अश्लील गाना और अशांति फैलाने वाले नशा आदि का सेवन करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. किसी प्रकार का हुड़दंग या अश्लीलता बरतने वाले को बक्शा नही जाएग. वैसे लोगो को हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी. गांव, घर व चौक चौराहों पर जगह जगह पुलिस की गश्ती रहेगी.इस मौके पर सीओ स्मृति साहनी, बीडीओ सुजीत कुमार, लालगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार, एसआई गुलाम सरवर, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, राम प्रवेश सहनी, सुधांशु कुमार, अल्टर राय, अवधेश सिंह, विजय पासवान, नवल किशोर सिंह, सरपंच अनिल राय, अजय ठाकुर, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, छोटे कुरैशी, मनोज यादव, शिवनारायण महतो, नन्हे खान, मो शमशाद, चंचल राय, पारस चौधरी, संजीव कुमार, कांग्रेसी पासवान, सुभाष वर्णवाल, कुंदन कुमार, अजय सहनी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










