मुजफ्फरपुर से भटकी महिला परिजनों से मिली

बिहार से भटकी महिला पहुंची देवीपुर, पुलिस-प्रशासन ने परिजनों से मिलवाया
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र में मानवता और संवेदनशील पुलिसिंग की एक मिसाल सामने आयी है. बिहार के आर्मी कैंप मुजफ्फरपुर से 14 जनवरी को एक महिला गुम हो गयी थी जो भटककर देवीपुर पहुंच गयी. थाना प्रभारी संदीप कृष्णा की तत्परता और सूझबूझ से उसके परिवार से मिलवाया गया. जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक तनाव के कारण घर से निकल गयी थी और रास्ता भटकते-भटकते देवीपुर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने महिला को सुरक्षित थाना लाया. थाना प्रभारी ने महिला से धैर्यपूर्वक बातचीत की और उसके बताये विवरण के आधार पर बिहार में उसके परिजनों से संपर्क स्थापित किया. साथ ही काफी मशक्कत के बाद महिला के पति और पुत्र का पता लगाया गया. सूचना मिलते ही वे देवीपुर थाना पहुंचे, जहां भावुक माहौल में महिला का अपने परिवार से पुनर्मिलन हुआ. पति और पुत्र ने देवीपुर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की मानवीय पहल से उनका बिछड़ा परिवार फिर एक हो सका. इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है. हाइलार्ट्स : बिहार से भटकी महिला पहुंची देवीपुर, पुलिस-प्रशासन ने परिजनों से मिलवाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










