Dhamaal 4 Release Date: अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी की हंसी का तड़का अब बड़े पर्दे पर लौटने वाला है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से आज, 17 जनवरी 2026 को फाइनली पर्दा उठा दिया है. जिसके बाद दर्शकों को उम्मीद है कि फ्रैंचाइजी के पिछले पार्ट्स की तरह इस फिल्म के हर सीन में भी हंसी, मस्ती और सरप्राइज से भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट की पूरी डिटेल्स.
थिएटर्स में कब रिलीज होगी ‘धमाल 4’?
टी-सीरीज के इंस्टाग्राम हैंडल पर मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था: “धमाल टाइम्स. ब्रेकिंग न्यूज. धमाल 4 सिनेमाघरों में 12 जून 2026. अब धमाल बोला है तो करना ही पड़ेगा. जुड़े रहें!” इसके साथ कैप्शन में कहा गया, “जल्दी बता रहे हैं, फिर धमाल मचाने भी तो जाना है. जुड़े रहें!”
पहले यह फिल्म ईद 2026 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला फिल्म को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ और यश की ‘टॉक्सिक’ के साथ क्लैश से बचाने के लिए लिया गया है.
धमाल 4 की स्टार कास्ट और टीम
फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी के साथ ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी हैं. सितम्बर 2025 में अजय देवगन ने घोषणा की थी कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और उन्होंने कहा, “आज की ताजा खबर, गैंग द्वारा लाई गई, जो अब जल्द ही आपका दिल… और दिमाग लूटने आ रहे हैं!”
फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज के प्रोडक्शन में, देवगन फिल्म्स के सहयोग से, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा बनाई गई है. निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और निर्माता अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक हैं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar: ‘इसकी धज्जियां उड़ा दी’, रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ की सफलता पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन

