30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों समुद्रतट पर फैंस से नहीं मिले महानायक अमिताभ बच्चन

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने एक मोटरचालक के फेसबुक पर डाले गए पोस्ट का जवाब दिया है जिसमें उसने अमिताभ से प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात समुद्र के तट पर करने के लिए कहा था क्योंकि उनके घर के बाहर जमा होने वाली भीड से यातायात बाधित होता है. 72 साल के अभिनेता […]

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने एक मोटरचालक के फेसबुक पर डाले गए पोस्ट का जवाब दिया है जिसमें उसने अमिताभ से प्रशंसकों के साथ अपनी मुलाकात समुद्र के तट पर करने के लिए कहा था क्योंकि उनके घर के बाहर जमा होने वाली भीड से यातायात बाधित होता है.

72 साल के अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मोटर चालक ने रविवार को प्रशंसकों से मिलने की उनकी परंपरा से यातायात बाधित होने की बात कहते हुए यह मुलाकात जुहू बीच पर करने की मांग की है क्योंकि वहां ‘बहुत जगह’ है. अमिताभ के अनुसार मोटरचालक ने उन्हें एक ‘तीसरे दर्ज का अभिनेता’ भी कहा.

अमिताभ ने कहा, ‘ मैं फेसबुक पर जवाब देने वाले उस व्यक्ति से पूरी तरह सहमत हूं. यह सेलिब्रिटी अभिनेता सच में एक बूढा आदमी है और निश्चित रुप से एक तीसरे दर्जे का अभिनेता है.’

उन्होंने लिखा, ‘लेकिन…श्रीमान पीडित मोटरचालक…मैं अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए किसी भी कीमत पर अपना घर छोडकर उन जगहों पर नहीं जाने वाला जिनका आप उदारतापूर्वक सुझाव दे रहे हैं….वह (शुभचिंतक) मेरे लिए परिवार की तरह हैं और मैं अपने परिवार से अपने घर पर मिलूंगा ना कि समुद्र तट पर.’

‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि सेलिब्रिटी हर समस्या के लिए बलि का बकरा बनते हैं. उन्होंने लिखा, ‘कुछ लोगों के दिमाग में पहले से ही यह बात बैठी होती है कि आप सेलिब्रिटी होने के साथ सही और अच्छे नहीं हो सकते.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें