मुंबई : सीबीआइ ने अभिनेत्री जिया खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के सिलसिले में बुधवार को फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और उनके पुत्र सूरज पंचोली के आवासीय परिसरों की तलाशी ली. जिया 3 जून, 2013 को अपने घर में फंदे से झूलती मिली थी.
जांच एजेंसी के दो दलों ने यहां पंचोली और उनके पुत्र के आवास की तलाशी ली. सीबीआइ सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए इस संबंध में कोई और सूचना साझा करने से इनकार कर दिया. जिया की मौत के बाद उसके परिजन ने आरोप लगाया था कि यह खुदकुशी नहीं है.
बंबई हाइकोर्ट के आदेश के बाद पिछले सप्ताह मामले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया था. अदालत ने जिया की मां राबिया की अरजी पर एजेंसी को यह पता लगाने को कहा था कि यह आत्महत्या है या हत्या.