बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान को ‘हिट एंड रन’ मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. वहीं सलमान को मुबंई हाईकोर्ट ने बेल दे दी है. अब सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए कश्मीर की उड़ान भर सकते हैं. कोर्ट में सुनवाई होने के कारण सलमान फिल्म की शूटिंग अधूरी छोड़ कश्मीर से लौट आये थे.
दबंग खान के फैंस उन्हें जमानत दिये जाने से बेहद खुश हैं. फिल्म में सलमान के अलावा करीनाकपूर और नवाजुद्दीन सिद्दाकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इससे पहले भी करीना और सलमान फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में साथ काम कर चुके हैं.
दूसरी ओर सलमान और नवाजुद्दीन की धमाकेदार जोड़ी को एकबार फिर पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी बेहद उतावले हैं. दोनों की सुपरहिट जोड़ी ‘किक’ में नजर आये थे. नवाजुद्दीन की हंसी को दर्शक अभी भी नहीं भूले होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान अपनी इस फिल्म से दर्शकों के बीच क्या कमाल मचाते हैं.
इस फिल्म के अलावा सलमान ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी नजर आयेंगे. इस फिल्म में सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं खबरों के अनुसार इस फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. सलमान-सोनम दोनों इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आयेंगे.