10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”खंबाटा” का लुक पिता से लिया : करण जौहर

पणजी : अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘बॉम्‍बे वेल्वेट’ में अपने किरदार को लेकर करण जौहर का कहना है कि उसमें अपने लुक के लिए उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा ली. अनुराग की इस फिल्म से वह पहली बार पूरी तरह अभिनय में पदार्पण कर रहे हैं. जौहर फिल्‍म में खंबाटा के किरदार में […]

पणजी : अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘बॉम्‍बे वेल्वेट’ में अपने किरदार को लेकर करण जौहर का कहना है कि उसमें अपने लुक के लिए उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा ली. अनुराग की इस फिल्म से वह पहली बार पूरी तरह अभिनय में पदार्पण कर रहे हैं.

जौहर फिल्‍म में खंबाटा के किरदार में नजर आएंगे जो फिल्म में रणबीर कपूर के जॉनी बलराज के किरदार को तराशता है. उनका कहना है कि, ‘ खंबाटा के लुक के लिए मेरे दिमाग में मेरे पिता की छवि थी. यह कहने में थोडा अजीब है क्योंकि मेरे पिता एक आम इंसान की तरह ही थे, जिसे मैंने फिल्म में प्रस्तुत किया है. मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज को जानता हूं. उनके पुराने फोटो में मैने उन्हें मूंछ रखे देखा है. उन्हें उनकी अंगूठी से खेलने की आदत थी और फिल्म में मैंने उसे ही किया है.’

उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा परिवार से जुडे होने के कारण उनके लिए 50 और 60 का दशक अपरिचित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ मुझे किसी तरह के प्रशिक्षण की जरूरत नहीं थी. मैंने अपने माता-पिता से उस दौर के बारे में बहुत कुछ जाना है. मेरे पिता मुझे देव साहब (देवआनंद) के बारे में बहुत कुछ बताया करते थे. अगर वो अपने पुत्र को नकारात्मक किरदार निभाते हुए देखते तो डर जाते. मेरी मां भी भौंचक्की रह गई थी, उन्होंने कहा, ‘क्या अनुराग पागल है? वो तुम्हें विलेन के किरदार की पेशकश कैसे कर सकता है.’

42 वर्षीय जौहर ने बताया कि कई लोगों ने उनसे इसे प्राण के आधार पर रखने को कहा लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ जाने का निर्णय लिया क्योंकि फिल्म का घटनाक्रम अलग था. ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ 15 मई को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें