हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7’ के लिए दीपिका पादुकोण, कंगना राणावत और चित्रांगदा सिंह ने स्क्रीन टेस्ट दिया है. अब खबर है कि यह फिल्म दीपिका पादुकोण को मिल गई है. इस फिल्म में वह थ्रिलर रोल में नजर आएंगी.
दीपिका को हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में लिए जाने की चर्चा जोरों पर है. वे इस थ्रिलर फिल्म में हॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स जेसन स्टाथम और डायनी जॉनसन के साथ महत्वपूर्ण चरित्र निभाती नजर आएंगी.
इस फिल्म को लेकर दीपिका इन दिनों कागजी कार्यवाही में व्यस्त हैं. गौरतलब है कि, आजकल दीपिका दुबई में शाहरूख खान के साथ शूटिंग कर रही हैं.हालांकि, अभी तक दीपिका अथवा उनके प्रवक्ता ने इस रोल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.