मुंबई : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘ब्रदर्स’ की शूटिंग खत्म कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. अक्षय ने इस बात की जानकारी खुद ट्विटर पर दी.
47 वर्षीय अक्षय ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि,’ ब्रदर्स की आखिरी शूटिंग मुझे हमेशा याद रहेगी. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया….’ यह फिल्म 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘वॉरियर्स’ की आधिकारिक रीमेक है.
‘ब्रदर्स’ में जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. यह फिल्म दो बिछुडे हुए भाइयों की कहानी है. पिछले महीने ही फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ था. ‘ब्रदर्स’ इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय की एक और फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ भी रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन और सुनील ग्रोवर भी नजर आयेंगे. लगता है इस साल अक्षय अपने फैंस को एक के बाद एक एक्शन फिल्मों को तोहफा देनेवाले हैं.