14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मार्गरीटा” को देखकर इमोशनल हो गये आमिर

बॉलीवुड स्टार आमिर खान और पत्‍नी किरण राव ने बुधवार को बॉलीवुड अदाकारा कल्की कोचलीन की आने वाली फिल्‍म ‘मार्गरीटा विद अ स्‍ट्रॉ’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग होस्‍ट की. फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के मौके पर बॉलीवुड के कई दिगगज मौजूद थे. फिल्‍म मेकर राजू हीरानी, संगीतकार औरगीतकार जावेद अख्‍तर,शबाना आजमी, श्रद्धा कपूर और कल्‍की के पूर्व […]

बॉलीवुड स्टार आमिर खान और पत्‍नी किरण राव ने बुधवार को बॉलीवुड अदाकारा कल्की कोचलीन की आने वाली फिल्‍म ‘मार्गरीटा विद अ स्‍ट्रॉ’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग होस्‍ट की.
फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के मौके पर बॉलीवुड के कई दिगगज मौजूद थे. फिल्‍म मेकर राजू हीरानी, संगीतकार औरगीतकार जावेद अख्‍तर,शबाना आजमी, श्रद्धा कपूर और कल्‍की के पूर्व पति अनुराग कश्‍यप ने फिल्‍म में कल्‍की की भूमिका की खूब तारीफ की.
आमिर ने फिल्‍म की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्‍म को पहले उनकी पत्‍नी कल्‍की ने देखा था तब से वह मुझे इस फिल्‍म को देखने के लिए जारे डाल रही थीं. मुझे यह फिल्‍म काफी बेहतरीन लगी. सूत्रों के मुताबिक आमिर खान इस फिल्‍म को देखते हुए रो पड़े.

https://twitter.com/aamir_khan/status/586100285979828227

इस फिल्‍म में कल्‍की ने एक दि‍मागी बिमारी ‘सेरेब्रल पाल्‍से’ से ग्रसित एक स्‍टूडेंट की भूमिका निभायी है. फिल्‍म के निर्देशन, निर्माता और कहानीकार सोनाली बोस हैं. पेरिस में अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में वाहवाही लूटने के यह फिल्‍म भारत में आगामी 17 अप्रैल रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें