14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”AIB” मामला : रणवीर को फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली ने लगाई फटकार

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली ने विवादित शो ‘एआईबी रोस्‍ट’ में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए रणवीर सिंह को जमकर फटकार लगाई है. रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आनेवाले हैं. उनके आपोजिट फिल्‍म में दीपिका पादुकोण होंगी. दोनों की जोड़ी इससे पहले ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में […]

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली ने विवादित शो ‘एआईबी रोस्‍ट’ में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए रणवीर सिंह को जमकर फटकार लगाई है. रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आनेवाले हैं. उनके आपोजिट फिल्‍म में दीपिका पादुकोण होंगी. दोनों की जोड़ी इससे पहले ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में काम कर चुकी है.

खबरों के मुताबिक फिल्‍म की शूटिंग के दैारान संजय ने रणवीर को फटकारते हुए कहा कि,’ तुम लोग बेवकूफ हो क्‍या. स्‍टार्स ऐसे व्‍यवहार नहीं करते. एक कलाकार होने के नाते आपको लोगों की पसंद नापसंद का ख्‍याल रखना चाहिए. शाहरुख और सलमान जैसे कलाकारों से सीखना चाहिए. दर्शकों को आप पसंद आये ये बहुत जरूरी है. दर्शक आपको सिर्फ फिल्‍मों में ही नहीं और बल्कि और कई चीजों से भी आंकलन करते हैं.’

इससे पहले आमिर खान भी करण जौहर और अर्जुन कपूर का विरोध कर चुके हैं. उन्‍होंने दोनों से मुलाकात कर दोनों को सलाह भी दी थी. वहीं सलमान इस शो से बेहद भड़क गये थे. सलमान के फटकार लगाने के बाद शो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया था. शो में सलमान की बहन अर्पिता को लेकर भी कुछ टिप्‍पणी की गई थी. शो का कुछ लोगों ने सपोर्ट किया था तो किसी ने जमकर विरोध. शो में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.

वहीं अपने बड़बोलेपन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली अभिनेत्री राखी सांवत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, करण और रणवीर मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं.वीडियो में जो आवाज है वह करण और रनवीर की नहीं है. उनके साथ धोखा हुआ है. उनकी आवाज डब करके आपत्तिजनक शब्द बोले गए है. वह ऎसे शब्द कभी नहीं बाले सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें