if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शेट्टी की अगली फिल्‍म में शाहरुख के अलावा 17 बड़े सितारे होंगे शामिल

जानेमाने फिल्‍मकार रोहित शेट्टी जल्‍द ही शाहरुख को लेकर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. दोनों ने फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्‍म में रोहित ने शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को कास्‍ट किया था. लेकिन वहीं शाहरुख के साथ इस फिल्‍म में काजोल या कैटरीना में से कोई एक […]

जानेमाने फिल्‍मकार रोहित शेट्टी जल्‍द ही शाहरुख को लेकर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. दोनों ने फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया था. फिल्‍म में रोहित ने शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को कास्‍ट किया था. लेकिन वहीं शाहरुख के साथ इस फिल्‍म में काजोल या कैटरीना में से कोई एक लीड रोल में होंगी. लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्‍म 17 और बड़े कलाकार होंगे.

खबरें आ रही है कि रोहित की इस फिल्‍म में 17 कलाकारों को किसी गाने के लिए नहीं बल्कि फिल्‍म में अहम भूमिका के लिए साइन किया जायेगा. लगता है रोहित दर्शकों को सितारों की एक फौज से रूबरू करवाने वाले हैं. वहीं फिल्‍म में शाहरुख के छोटे भाई का किरदार वरुण धवन निभायेंगे और उनके आपोजिट फिल्‍म में कृति शेनन होगी.

वहीं शाहरुख इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने फिल्‍म के बारे में बताते हुए कहा कि,’ इस फिल्‍म में कई बड़े सितारों को कास्‍ट किया जायेगा. सभी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. रोहित अभी 10 दिन के लिए बाहर है वे जैसे ही लौटेंगे उन सभसी सितारों के बारे में अनांउसमेंट करेंगे. रोहित के साथ दोबारा को करने को लेकर बेहद खुश हूं.’

वहीं शाहरुख से जब काजोल के साथ वापसी के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने कहा कि सब बातें मुझसे ही पूछ लेंगे. इस बारे में रोहित ही कुछ कहेंगे. आपको बता दें कि काजोल और शाहरुख ने एकसाथ कई हिट फिल्‍में दी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पर्दे पर बेहद पसंद किया. दोनों ने फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी.

फराह खान की फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ के ‘दीवानगी…’ गाने में 21 बड़े कलाकारों ने शिरकत की थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि रोहित की फिल्‍म में कौन बड़े कलाकार शामिल होनेवाले हैं. वहीं दर्शकों के लिए यह भी एक बड़ी खुशखबरी हैं कि हो सकता है वे दोबारा शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी को पर्दे पर देख सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें