बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का फर्स्टलुक जारी हो गया है. फिल्म को राजा मेनन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय के आपोजिट निमरत कौर नजर आयेंगी. दोनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. आपको बता दें इस फिल्म में अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार एकसाथ नजर आयेंगी. अक्षय हाल ही में फिल्म ‘बेबी’ में दिखाई दिये थे.
फिल्म युद्ध के दौरान भारतीयों के कुवैत से निकलने की कहानी पर आधारित है. माना जा रहा है कि फिल्म 1990 के गल्फ वार पर आधारित है. वहीं निमरत इससे पहले फिल्म ‘लंचबॉक्स’ में नजर आई थी. फिल्म में वो सिंपल से लुक में नजर आई थी. लेकिन इस फिल्म में वे कुवैत के भारतीय मूल के एक करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी बनी हैं.
वहीं निमरत का कहना है कि,’ शूटिंग के पहले दिन अक्षय के साथ काम करने को लेकर बहुत नर्वस थी. लेकिन उन्होंने हंसा-हंसा कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. वो एक बड़े कलाकार हैं लेकिन वे जमीन से जुड़े इंसान है और बहुत अच्छे भी. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.’
वहीं निमरत अपने आप को किस्मतवाली मानती है कि उन्हें अक्षय के साथ काम करने का मौका मिला. दर्शक भी खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म का इंतजार करते हैं. माना जा रहा है कि फिल्म वर्ष 2016 में रिलीज होगी.