10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIB Roast : एआईबी वीडियो में बहन अर्पिता का नाम सुन भड़के दबंग खान सलमान…

यूट्यूब के मशहूर चैनल AIB के ‘रोस्ट’ वीडियो पर देश के कई संगठनों ने आपत्ति‍ जताई है. वहीं अब बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. महाराष्‍ट्र सरकार भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सलमान विवादित वीडियो में बहन अर्पिता को लेकर किए गए मजाक […]

यूट्यूब के मशहूर चैनल AIB के ‘रोस्ट’ वीडियो पर देश के कई संगठनों ने आपत्ति‍ जताई है. वहीं अब बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. महाराष्‍ट्र सरकार भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सलमान विवादित वीडियो में बहन अर्पिता को लेकर किए गए मजाक से बेहद नाराज हैं. दबंग खान ने यूट्यूब चैनल को इस बाबत हड़काया भी है,‍ जिसके बाद ही इस विवादित वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है.

आपको बता दें कि विवादित वीडियो में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह और करण जौहर भी मौजूद हैं. वहां मंच पर बैठा पैनल बारी-बारी से अपमानित करता है. इसी क्रम में अर्जुन कपूर को अपमानित करते हुए सलमान की बहन अर्पिता का भी नाम लिया जाता है. अर्जुन कपूर किसी समय अर्पिता को डेट कर चुके हैं और खुद अर्जुन भी अर्पिता संग अपने रिश्तों को स्वीकार कर चुके हैं. शो में इतना विवादित कंटेंट है की आप इसे सुनकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

AIB ने हाल ही में ‘नॉकआउट’ नाम के यूट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड किया था. इसके बाद जब इसके विरोध में लोगों ने बोलना शुरू किया तो वीडियो को तुरंत यूट्यूब से हटा दिया गया. वहीं अब खबर है कि ऐसा सलमान खान की धमकी के बाद किया गया है. यही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एआईबी ने लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की है.एआईबी का कहना है कि ‘रोस्ट’ हंसने-हंसाने की एक विधा है. जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं वे जानते हैं कि वह किस तरह का कंटेंट डालते हैं.

इस शो की जांच महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जा रही है. यह शो तब विवादों में घिर गया, जब कई संगठनों ने इस शो में कथित ‘आपत्तिजनक भाषा’ का उपयोग करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके अलावा, सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित ने भी इस शो को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने साफ कहा कि शो की भाषा शालीन नहीं है.

सेंसर बोर्ड के सदस्य और फिल्मकार अशोक पंडित ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के गाली गलौच वाले कॉमेडी शोएआईबी रोस्ट को लेकर उनके खिलाफ अपमानजनक बयान देकर आज विवाद खड़ा कर दिया है. करन-अर्जुन और रणबीर को शो में सरेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. महाराष्ट्र सरकार इस शो की जांच करा रही है. भारत में इस तरह का यह पहला शो है.

वहीं करन ने पंडित के बयान पर करारा जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ अगर आपको लगता है कि ये आपके लायक नहीं है तो मत देखें.’’ ‘वी स्टैंड बाई एआईबी नॉकआउट’ के ट्विटर ट्रेंड के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी पंडित की आलोचना की है. आपको बता दें कि दिसंबर माह में मुबंई में इस शो की शूटिंग की थी जिसमें लगभग 4000 लोगों ने भाग लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें