Advertisement
संभल कर फिल्में चुनती है यह हसीना
फिल्म ‘बर्फी’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखनेवाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार इलियाना डिसूजा कहती हैं कि वह फिल्मों के चुनाव को लेकर बेहद सजग और संजीदा हैं. इलियाना ने कहा, ‘मैं बेहद सजग हूं. मुझे लगता है कि दक्षिण सिनेमा में 16 फिल्में करने के बाद कोई भी कलाकार फिल्मों के चयन के […]
फिल्म ‘बर्फी’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखनेवाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार इलियाना डिसूजा कहती हैं कि वह फिल्मों के चुनाव को लेकर बेहद सजग और संजीदा हैं. इलियाना ने कहा, ‘मैं बेहद सजग हूं. मुझे लगता है कि दक्षिण सिनेमा में 16 फिल्में करने के बाद कोई भी कलाकार फिल्मों के चयन के मामले में सजग हो ही जायेगा, क्योंकि आपको तब लगेगा कि कोई जल्दबाजी नहीं करनी है.
थोड़ा रूक कर और आराम से सोच कर फैसले लेने हैं. मुङो अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर सजग रहना है, क्योंकि मैं बेवकूफ नहीं बनना चाहती.’ इलियाना ने कहा, ‘मैं ऐसी फिल्मों के लिए हां नहीं करना चाहती, जिनसे बाद में मुङो परेशानी होने लगे. मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जिनमें काम करके मजा आये. ‘मै तेरा हीरा’ एक शानदार फिल्म थी. मैंने 18 की उम्र में काम करना शुरू किया था और अब मैं 28 की हूं. मैंने काफी लंबा वक्त गुजारा है, तो अब मैं आराम से सोच-समझ कर फिल्में करना चाहती हूं.’ इस समय इलियाना अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ के लिए प्रचार में व्यस्त हैं. फिल्म में सैफ अली खान, गोविंदा, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी ने काम किया है. राज निदिमोरू और कृष्णा डीके निर्देशित फिल्म 21 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement