30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

…फिर एकबार गोविंदा अपने डांस से करेंगे ”किल दिल”

अस्‍सी और नब्‍बे के दशक में अपने डांस से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले बॉलीवुड अभिनेता गोविंद एकबार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आनेवाले है. गोविंदा अपनी आगामी फिल्‍म ‘किल दिल’ में नजर आनेवाले है. इस फिल्‍म में गोविंदा पहली बार निगेटिव रोल में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में भी गोविंदा को जबरदस्‍त […]

अस्‍सी और नब्‍बे के दशक में अपने डांस से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले बॉलीवुड अभिनेता गोविंद एकबार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आनेवाले है. गोविंदा अपनी आगामी फिल्‍म ‘किल दिल’ में नजर आनेवाले है. इस फिल्‍म में गोविंदा पहली बार निगेटिव रोल में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में भी गोविंदा को जबरदस्‍त डांस देखने को मिलेगा.

वहीं गोविंदा ने फिल्‍म में काम करने को लेकर बताया कि,’ मेरी धर्मपत्‍नी सुनीता ने मुझे इस फिल्‍म में काम करने के लिए प्रोत्‍साहित किया. मैं हमेशा से ही यशराज फिल्‍मस् के बैनर तले हमेशा सेही काम करना चाहता था. मेरे लिए यह बेहद ही सुनहरा अवसर है कि मेरा सपना पूरा हो रहा है. उनका व्‍यवहार बहुत अच्‍छा है.’

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘किल दिल’ में गोविंदा पर एक गाना फिल्माया गया है. इस गाने को गणेश आचार्य ने खासतौर से कोरियोग्राफ किया है. उल्लेखनीय है कि ‘किल दिल’ में गोविंदा के अलावा रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और अली जफर की भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

गोविंदा ने ‘किल दिल’ में अपने को-स्‍टार रणवीर सिंह के बारे में बताया कि,’ रणवीर सिंह बहुत ही अच्‍छी हंसान है. फिल्‍म ‘रामलीला’ रणवीर की एक्टिंग मुझे बेहद पसंद आई. बहुत समय बाद ऐसा हुआ था कि मैंने किसी फिल्‍म को देखकर सीटी बजाई थी. फिल्‍म में रणवीर ने बहुत अच्‍छा काम किया है.’

इसके अलावा गोविंदा ने सैफ अली खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिग’ के बारे में भी बात की. उन्‍होंने कहा कि,’ सैफ ने नेशनल अवार्ड जीता है और मैं उनकी इज्‍जत करता हूं. सैफ ने ‘हैप्‍पी एंडिग’ में अच्‍छा काम किया है.’ ‘हैप्‍पी एंडिग’ 21 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें