15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इन हॉट अभिनेत्रियों को बिग बॉस में सलमान कहेंगे ”हैंगओवर…”

कलर्स चैनल पर जल्द प्रदर्शित होने वाला लोकप्रिय रियलटी शो बिग बॉस का सीजन 8 हर सीजन से हटकर होगा. शो में सलमान हवाई जहाज में नजर आएंगे. सलमान हमेशा ही इस शो में कुछ न कुद नया करना चाहते है. वहीं सूत्रों ने यह साफ तौर पर कहा है कि इस सीजन में सुर्खियों […]

कलर्स चैनल पर जल्द प्रदर्शित होने वाला लोकप्रिय रियलटी शो बिग बॉस का सीजन 8 हर सीजन से हटकर होगा. शो में सलमान हवाई जहाज में नजर आएंगे. सलमान हमेशा ही इस शो में कुछ न कुद नया करना चाहते है. वहीं सूत्रों ने यह साफ तौर पर कहा है कि इस सीजन में सुर्खियों में रहीं हॉट अभिनेत्रिया शामिल होंगी.

आपको बता दें कि उनके नामों का तो खुलासा हो गया है लेकिन उनके बिग बॉस के घर में इंट्री पर मुहर नहीं लग पाई है. वहीं माना जा रहा है कि जिन अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहा है वे बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने ही वाली हैं.

मिनीषा लांबा

मिनिषा लांबा का नाम सामने आ रहा है कि वे इस शो में शामिल होगी. ‘बचना ऎ हसीनों’ के बाद उन्होंने फिल्‍म ‘किडनैप’ फिल्म में अपनी मादक अदाओं का जलवा बिखेर सबको चकित कर दिया था.समुद्र के नीले पानी में फिल्म में किया उनका बिकनी डांस लोगों का आज भी याद आता है.हालांकि ये अभी कंफर्म नहीं हो पाया है. अपनी अदाओं से एक समय इन्‍होंने सुर्खियां बटोरी थी. इन्‍होंने कई बडी फिल्‍में भी की थी.फिलहाल मिनिषा का करियर मानिए खत्म होने के कगार पर ही है और इसलिए शायद इसे संवारने के लिए वो बिग बॉस 8 में आने की सोच रही हैं. देखें बिगबॉस के घर में ये क्‍या कमाल दिखाती है.

करिश्मा तन्ना

‘सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में बड़ा तगड़ा रोल निभाकर दर्शकों के बीच आनेवाली करिश्‍मा तन्‍न बिगबॉस में नजर आएंगी. इसके अलावा इन्‍होंने और कई सीरीयलों में काम किया. करिश्‍मा बोल्‍ड भी है और ब्यूटीफुल भी. ऐसे में बिगबॉस में इनकी इंट्री तो तय है बॉस. फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में भी करिश्मा दिखीं थीं, लेकिन अब बिग बॉस के घर में नजर आएंगी।

श्वेता सालवे

श्वेता सालवे का 1998 से छोटे पर्दे से नाता रहा है. कभी सब टीवी तो कभी जी टीवी, श्वेता अलग-अलग तरह के सीरियल्स में दिखीं. इसके बाद उन्‍होंने झलक में भी अपनी किस्‍मत अजमाई. डांस के साथ-साथ उन्‍होंने खतरों के खिलाड़ी में खतरों से रूबरू हुई.श्वेता अब बिगबॉस में मस्‍ती करती नजर आएंगी.

मरयम जखारिया

फिल्‍म ‘एजेंट विनोद’ के सहारे मरयम जखारिया लोगों के सामने आई और अब वो बिगबॉस में इंट्री करनेवाली है. ये एक ईरानी- स्वीडिश अभिनेत्री है और इन्‍हें बॉलीवुड से खासा प्‍यार है. अब वे बिग बॉस के सहारे घर घर तक पहुंचना चाहती हैं.इस शो के तो दर्शक फैन है तो इनके लिए यह काम आसान हो जाएगा.

सोनाली राउत

किंगफिशर कैलेंडर गर्ल सोनाली रावत इस बार बिगबॉस में शामिल होनेवाली है. ये जानी मानी मॉडल उज्जवला राउत की छोटी बहन हैं.रनवीर सिंह के साथ एक मैगजीन कवर पर आकर सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं. हाल ही में फिल्म ‘एक्सपोज’ में जीनत अमान अवतार में दिखी थीं.

रश्मि देसाई

टीवी की तपस्या यानि रश्मि देसाई भी इस बार बिग बॉस में दिखाई दे सकती हैं. दरसअल लंबे अरसे से रश्मि एक ब्रेक की तलाश में हैं. तमाम रिएलिटी शो में हाथ आजमाया पर बात बनी नहीं. छोटे पर्दे में ही सीमित होकर रह गई हैं. अब वे इस शो में आकर खुद को साबित करने की कोशिश करेंगी.

अमीषा पटेल

बिग बॉस में इस बार जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के शामिल होने की खबरें जोरों पर है. लेकिन फिलहाल उन्होंने ट्वीट कर उनके बिग बॉस के घर में कदम रखने की सारी चर्चाओं विराम दे दिया है. ल ही में उन्होंने ट्वीट किया था कि वे बिग बॉस के किसी भी सीजन में हिस्सा नहीं लेने वाली हैं. लेकिन लगता है कि अब उनका फैसला बदलने वाला है.

लुइला

सलमान खान तो अपने दोस्‍तों का साथ देते है. इसी कारण सलमान की दोस्‍त विदेशी मूल की सुंदरी लुइला के बिगबॉस 8 में शामिल होने के चांस नजर आ रहा है.

बिगबॉस 8 में इस बार कुछ नया होने वाला है ऐसा कहना है सलमान खान का. वे हरबार दर्शकों के लिए कुछ नया करने की कोशिश करते है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि सलमान इन हॉट अभिनेत्रिया के साथ क्‍या नया करते है. मेल करेक्‍टर में भी कई चर्चित कलाकार शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel