14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना को डेट करते वक्‍त रानी ने सैफ को दी थी ये सलाह, एक्‍टर ने बताया

सैफ अली खान हाल ही में करीना कपूर खान के रेडियो शो ‘what women want’ के सीजन 2 में पहुंचे थे. सैफ ने करीना के साथ कई मजेदार बातें की. इस दौरान उन्‍होंने इस बात का भी खुलासा किया जब वह करीना को डेट कर रहे थे तो रानी मुखर्जी ने उन्‍हें क्‍या सलाह दी […]

सैफ अली खान हाल ही में करीना कपूर खान के रेडियो शो ‘what women want’ के सीजन 2 में पहुंचे थे. सैफ ने करीना के साथ कई मजेदार बातें की. इस दौरान उन्‍होंने इस बात का भी खुलासा किया जब वह करीना को डेट कर रहे थे तो रानी मुखर्जी ने उन्‍हें क्‍या सलाह दी थी.

करीना ने सैफ से पूछा कि क्‍या शादी में लोगों के रोल बने हुए होते हैं. क्‍या हम शादी में कुछ अलग करते हैं, क्‍या एक रिश्‍ते में महिला और पुरुष को अलग-अलग चीजें करनी होती है ? इसपर सैफ ने कहा- ‘ऐसा नहीं है, कुछ चीजें तुम संभालती हो कुछ मैं.’

इसपर करीना ने कहा,’ हां… जब मैं काम करती हूं और तुम घर पर होते हैं और तैमूर का ध्‍यान रखते हो और जब तुम काम करते हो तो मैं.’
इसके बाद सैफ ने उनदिनों को याद किया जब वह करीना को डेट कर रहे थे और रानी ने एक सलाह दी थी. उन्‍होंने कहा,’ वो पहली बार था जब मैं किसी वर्किंग वूमेन को डेट कर रहा था. तब रानी मुखर्जी ने मुझसे कहा था कि तुम बस यह सोचो के तुम किसी आदमी के साथ रिलेशनशिप में हो.

सैफ ने कहा- उनका (रानी मुखर्जी) मतलब था कि करीना को अपने बराबर का समझो क्‍योंकि यहां महिला-पुरुष जैसी कोई बात नहीं है. दोनों किसी से कम नहीं है.’ इस दौरान उन्‍होंने करीना से अपने करियर के बारे में भी बात की.

करीना और सैफ के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना की आनेवाली फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ है. ‘अंग्रेजी मीडियम’ में वह इरफान खान के साथ दिखेंगी, वहीं ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ. वहीं सैफ की पिछली फिल्‍म जवाने जानेमन थी जिसे बेहद पसंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें