29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले इमरान हाशमी- बेटे के सवालों से हो जाता हूं परेशान

अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही ऋषि कपूर के साथ फिल्म द बॉडी में नजर आयेंगे. परदे पर भले उनकी इमेज सीरियल किसर की रही है, मगर घर में वे एक आइडियल पापा का रोल प्ले करते हैं. बता रहे हैं वे कुछ खास बातें. इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के बीच मेरी […]

अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही ऋषि कपूर के साथ फिल्म द बॉडी में नजर आयेंगे. परदे पर भले उनकी इमेज सीरियल किसर की रही है, मगर घर में वे एक आइडियल पापा का रोल प्ले करते हैं. बता रहे हैं वे कुछ खास बातें.

इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के बीच मेरी कोशिश होती है कि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊं. मेरी एक फिल्म खत्म होती है और दूसरी की शूटिंग जब शुरू होती है, तो उस बीच में मैं कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लेता हूं. उसमें मैं अपने परिवार के साथ टूर पर चला जाता हूं. भले ही दो या चार दिनों की ही छुट्टी क्यों न हो. परिवार के साथ रहने से आपको एक अलग ही ऊर्जा मिलती है.

आगे हाशमी ने कहा कि सबसे ज्यादा मैं अपने बेटे अयान के साथ समय बिताना पसंद करता हूं. कुछ समय बाद वह पढ़ाई के लिए विदेश चला जायेगा. मुझे लगता है कि अभी जितना समय है, उसके साथ बिता लूं. वह बहुत सारे सवाल पूछता है, जिसके जवाब मेरे पास भी नहीं होते. इन सवालों से मैं परेशान हो जाता हूं, लेकिन मजा भी बहुत आता है. वह आध्यत्मिक स्वभाव का है. इसकी वजह मेरे पिता और मेरी पत्नी हैं. वह साइंस के विषय में भी बहुत बातें करता है. उसमें मैं जवाब दे देता हूं. मेरी तरह वह शर्मिला नहीं है. मीडिया के सामने खुद पोज देने लग जाता है. उसे ये सब अच्छा लगता है.

बता दें कि इमरान के बेटे अयान को कुछ वर्षों पहले किडनी का कैंसर डायग्नोज हुआ था, जो अब पूरी तरह कैंसर फ्री हो चुका है. इमरान ने बेटे के इस संघर्ष पर एक किताब भी लिखा है- ‘द किस ऑफ लाइफ’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें