25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंसाली थामेंगे आलिया और रणबीर का हाथ!

मुंबई : बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली न केवल एक बड़े फिल्मकार के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि एक बड़ा दिल भी रखते हैं. सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर लंबे समय से वह फिल्म इंशाअल्लाह बनाना चाहते थे, जो अब डिब्बाबंद हो गयी है. इस बात ने आलिया को निराश कर दिया […]

मुंबई : बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली न केवल एक बड़े फिल्मकार के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि एक बड़ा दिल भी रखते हैं. सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर लंबे समय से वह फिल्म इंशाअल्लाह बनाना चाहते थे, जो अब डिब्बाबंद हो गयी है. इस बात ने आलिया को निराश कर दिया था. खबर है कि भंसाली ने आलिया की यह नाराजगी दूर कर दी है.

बीते कुछ महीने से निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली सुर्खियों में हैं. उनकी बहुचर्चित सलमान खान व आलिया भट्ट स्टारर फिल्म इंशाअल्लाह डिब्बाबंद हो गयी है. इसकी असल वजह अब तक सामने नहीं आयी है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें, तो सलमान स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते थे, जबकि भंसाली अपने विजन के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे. इसी क्रिएटिव मतभेद की वजह से यह फिल्म डिब्बाबंद हो गयी. इधर, सलमान ने ईद 2020 के लिए ‘किक 2’ अनाउंस कर दी है, वहीं चर्चा है कि भंसाली भी अपनी अगली फिल्म इजहार के लिए शाहरुख खान को अप्रोच कर चुके हैं.
गौरतलब है कि ‘इंशाअल्लाह’ के लिए बिग बॉस का सेट लोनावाला की बजाय मुंबई शिफ्ट किया गया था, ताकि सलमान को दोनों की शूटिंग मैनेज करने में आसानी हो. वैसे आलिया के लिए इस फिल्म का बंद हो जाना कुछ ठीक नहीं रहा. उन्होंने इसके लिए महीनों की डेट्स दे दी थी. भंसाली भी यह समझते हैं. तभी वह आलिया को लेकर ‘वो गंगू बाई कोठेवाली’ पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. भंसाली काफी समय से आलिया के साथ काम करना चाहते थे. भंसाली की ओर से आलिया को यह ऑफर हर्जाने के तौर पर देखा जा रहा है.
कौन है गंगूबाई
हुसैन ज़ैदी की किताब ‘माफिया क्वीनस ऑफ मुंबई’ पर आधारित यह फिल्म कमाठीपुरा की एक कोठेवाली की कहानी है, जिसने वहां के हालात में जबरदस्त बदलाव लाया था. गौरतलब है कि इस किताब के राइट्स एक अरसे से भंसाली के पास हैं. वह पहले प्रियंका चोपड़ा को लेकर ‘हीरा मंडी’ टाइटल से इसे बनाना चाहते थे, लेकिन अब आलिया उनकी पसंद बन गयी हैं. खबर है कि सबकुछ ठीक रहा, तो फिल्म अगले महीने के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर जा सकती है. हालांकि विशाल भारद्वाज भी पहले इस विषय पर फिल्म बनाने का ऐलान कर चुके हैं, जिसके लिए दीपिका पादुकोण और इरफान खान से उनकी बातचीत चल रही है.
बन सकती है रणबीर आलिया की जोड़ी!
आलिया के लेटेस्ट प्रेमी रणबीर की भी इस फिल्म में एंट्री हो सकती है. रणबीर-आलिया की जोड़ी के चर्चे इन दिनों हर तरफ हैं, तो भंसाली ने रणबीर को अपनी फिल्म में एक छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण रोल में कास्ट करने का मन बना लिया है. गंगू बाई के जीवन में कई लोग उनके खिलाफ थे, तो कुछ लोग उनके साथ खड़े थे. ध्यान देने वाली बात है कि रणबीर ने भंसाली की फिल्म को अभी तक स्वीकृति नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें