मुंबई:दबंग स्टार सलमान खान के साथ इमरान हाशमी काम करने की इच्छा जता चुके हैं. इमरान हाशमी का कहना है कि वह सलमान खान के साथ काम करना पसंद करेगे. लेकिन उनका कहना हैं कि फिल्म की पटकथा अच्छी होगी तो एक बार वह जरूर सलमान के साथ काम करना चाहेंगे.
राजा नटवरलाल प्रमोशन के दौरान उन्हें थियेटर के बाहर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. उन्होंने वहां सलमान खान की फिल्म किक देखने पहुंचे दर्शकों को ठगा जिसके बाद सल्लू के फैंस का गुस्सा उनपर फूटा और उन्हें वहां से भागना पड़ा.
बॉलीवुड में किसींग स्टार के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राजा नटवरलाल के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक ठग का किरदार निभाया है. इसलिए वे इसके प्रमोशन में ठग के रुप में ही नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी मॉडल हुमैमा नजर आयेंगी.
हुमैमा इमरान की 29 वीं अभिनेत्री होंगी जिसे वे किस करेंगे. प्रमोशन के दौरान इमरान के एक जवाब ने सबको चौंका दिया. जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अगर उन्हें किसी मेल एक्टर को किस करना पड़ा तो वे करेंगे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं. प्रश्न सुनने के बाद वे पहले चौक गये लेकिन फिर उन्होंने अपने को संभालते हुए जवाब दिया.